पीलीभीत में लेखपाल गिरफ्तार, एंटी करप्शन की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा

पीलीभीत की कलीनगर तहसील क्षेत्र में तूदाबंदी करने के नाम पर किसान से दस हजार रुपये की रिश्वत लेते पूरनपुर के एक लेखपाल को शुक्रवार को एंटी करप्शन की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद तहसील में खलबली मच गई। टीम लेखपाल को माधोटांडा लेकर पहुंची। माधोटांडा थाने में ही मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

पूरनपुर के कुरैया निवासी किसान वकसीस सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 में खेत की तूदाबंदी के लिए पूरनपुर तहसील में फाइल डाली थी। लंबा समय बीतने के बाद भी प्रार्थना पत्र पर अमल नहीं हो सका। पूर्व में लेखपाल सुनील से संपर्क किया गया। जिसपर लेखपाल द्वारा तूदाबंदी करने के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी गई।

ऐसे पकड़ा गया लेखपाल
परेशान होकर किसान ने एंटी करप्शन लखनऊ से शिकायत की। वहां से बरेली की एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया गया। शुक्रवार को पूरनपुर के पंकज कॉलोनी में स्थित कमरे में लेखपाल ने किसान को बुलाया। एंटी करप्शन टीम ने भी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।

किसान के दस हजार रुपये देते ही मौके पर पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को दबोच लिया। इसके बाद टीम लेखपाल को लेकर माधोटांडा थाने पहुंची। कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए टीम लेखपाल को बीसलपुर स्थित उसके घर ले गई। वहां से वापस आने के बाद थाने मे मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।