पीलीभीत में पीडब्ल्यूडी करेगा 22000 पौधों का रोपण

पीलीभीत में वन महोत्सव के तहत लोक निर्माण विभाग को 22000 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। लोक निर्माण मंत्री ने इस बाबत दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

निर्देशों में कहा गया है कि प्रमुख मार्गों और स्थलों का चयन कर पौधरोपण के लिए गड्ढे खुदवा लिए जाएं। किसी एक रोड को मॉडल के रूप में चिह्नित कर शहरी क्षेत्र में दो किलोमीटर तक एक ही प्रजाति के पौधे रोपे जाएं। अधिशासी अभियंता उदयनारायण ने बताया शासन से मिले निर्देशों के तहत पौधरोपण के लिए गड्ढे खुदवाए जा रहे हैं।