फर्रुखाबाद:कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने वाले सेल्समैन के कारनामे का किया भंडाफोड़

कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने वाले सेल्समैन के कारनामे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने थाना शमशाबाद के ग्राम सिरपालपुर निवासी सेल्समैन उपेंद्र पाल व उसके भाई रोहित को गिरफ्तार कर घर में चोरी के छिपाए गए 95050 रुपए व घटना में प्रयोग किए गए मोबाइल फोन को बरामद कर लिया हैं।

कोतवाली मोहम्मदाबाद के इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह ने गिरफ्तार दोनों भाइयों को पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि ताजपुर देशी शराब ठेके के सेल्समैन उपेंद्र पाल ने बीते दिनों शराब ठेके से 1,18 लाख रूपयों की चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सर्विलांस टीम को पता चला कि चोरी की घटना में उपेंद्र ही शामिल है।

पुलिस ने रोहित के द्वारा घर में छिपाए गए 95050 रुपए बरामद किए। उपेंद्र ने पुलिस को बताया कि मेरी मां छत से गिरकर घायल हो गई थी उनके इलाज के लिए रुपयों की जरूरत थी। भाई रोहित को शराब ठेके पर बुलाकर उसे शराब बिक्री के रुपए दे दिए थे। तमंचे से धमकाकर रुपए लूट लिए जाने की घटना बनाई थी।