मैनपुरी ; पेरिस की बास्तील परेड में राफेल उड़ाएगा मैनपुरी का बेटा, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी विंग कमांडर दीपक चौहान एक बार फिर जिले का नाम रोशन करेंगे। फ्रांस के पेरिस में आयोजित बास्तील परेड में वे राफेल उड़ाएंगे। इसके लिए वे अपनी टीम के साथ फ्रांस पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परेड में मौजूद रहेंगे। ऐसे में विंग कमांडर का परिवार उस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए बेताब हैं।

मूल रूप से विकास खंड मैनपुरी की ग्राम पंचायत टिंडौली निवासी दुखहरण सिंह चौहान अब मैनपुरी के मोहल्ला देवपुरा में निवास करते हैं। उनके छोटे बेटे दीपक चौहान भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर हैं। इस बार 14 जुलाई को फ्रांस के पेरिस में आयोजित होने वाली बास्तील परेड में विंग कमांडर दीपक चौहान भी शामिल होंगे।

दरअसल वे इस समारोह के दौरान होने वाले फ्लाइंग मार्च में फ्रेंच राफेल उड़ाएंगे। भारतीय वायुसेना के कुल पांच फाइटर पायलट ही इसमें प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए तीनों सेनाओं की टीम पेरिस पहुंच गई है। ये पल इसलिए भी अहम होगा, क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।

ऐसे में भारतीय वायुसेना के पराक्रम से पेरिस का आसमान गूंज उठेगा। ये न केवल मैनपुरी बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा। इसी के चलते विंग कमांडर दीपक के पिता दुखहरण सिंह चौहान, माता कमलेश चौहान, भाई दिलीप चौहान समेत पूरे परिवार को उस पल का बेसब्री से इंतजार है।

पहली बार फ्रांस से राफेल लेकर आए थे दीपक चौहान
तीन साल पहले फ्रांस से पांच राफेल भारत आए थे। इन राफेल को लाने वाले फाइटर पायलट्स में भी विंग कमांडर दीपक चौहान शामिल थे। उस समय उनकी रैंक स्क्वाड्रन लीडर थी। वर्तमान में वे विंग कमांडर हैं। उन्होंने सात हजार किलोमीटर की दूरी तय की थी। सभी राफेल फ्रांस से उड़ान भरने के बाद अंबाला एयरबेस पर उतरे थे।

REPORT: YOGESH KUMAR

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ