कासगंज – गैंगरेप पीड़िता द्वारा की गई आत्महत्या मामले में सियासत हुई तेज

कासगंज – गैंगरेप पीड़िता द्वारा की गई आत्महत्या मामले में सियासत हुई तेज, 13 जुलाई को मृतका के परिजनों से मुलाकात करेगा समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन।

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल 10 सदस्य प्रतिनिधिमंडल का किया गठन, डेलिगेशन में पूर्व मंत्री व विधायक अताउर्रहमान, गुन्नौर विधायक रामखिलाड़ी यादव शामिल।

पटियाली विधायक नादिरा सुल्तान प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा, पूर्व सांसद एवं पूर्व जिला अध्यक्ष कुंवर देवेंद्र सिंह यादव के साथ-साथ पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह सोलंकी समेत कई सपा नेता प्रतिनिधिमंडल में पीड़िता के परिजनों से करेंगे मुलाकात।

दो दिन पूर्व गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के नगला मोती में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से क्षुब्ध गैंगरेप पीड़िता ने आग लगाकर कर ली थी आत्महत्या।

पुलिस अभी भी मान रही है जमीनी रंजिश के तहत हुई हत्या, हालांकि परिजनों की तहरीर पर गंजडुंडवारा कोतवाली में गैंगरेप और हत्या की धाराओं में कल पंजीकृत हुआ है मुकदमा।

अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है पुलिस,कल मृतका के परिजनों से मिलने पहुंचे थे सपा जिलाध्यक्ष विक्रम यादव।

सवांददाता: प्रवेंद्र सक्सेना