कल सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सितपुरा में , रानी बागरी एवं प्रियंका रानी बागरी ने सतगुरु नेत्र चिकित्सालय के द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया । इस शिविर में सतगुरु नेत्र चिकित्सालय की सात सदस्यीय डॉ की टीम ने मरीजों की गंभीरता से जांच की । इस नेत्र शिविर का शुभारंभ रानी बागरी , वरिष्ठ जन , सरपंच एवं डॉ. की टीम द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया . यहां कई लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया.
जानकारी के मुताबिक इस सतगुरु नेत्र चिकित्सालय के द्वारा पूर्व में भी कई नेत्र शिविर आयोजित किये जा चुके हैं जिनमें हजारों लोग स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं. इस नेत्र शिविर के अंतर्गत मुख्य रूप से सितपुरा के आसपास के गांव छोटी घोरहाटी, बड़ी घोरहाटी, इटमाछींदा, बचबई, हर्दुआ, लालपुरघोरहाटी, इटमा मौहारी, नबस्ता, डाम्हा, रजरवारा, बरहा के ग्रामीण जन तकरीबन 522 नेत्र के मरीजों ने अपनी जांच कराई एवं शिविर में 48 मरीज ऑपरेशन के लिए भर्ती किए गए और मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट लेकर जाया गया एवं बाकी मरीजो को दवाई और चश्मा वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय मिश्रा जी सरपंच सितपुरा, लाला पाठक, रिंकू त्रिपाठी, सनत कुमार मिश्रा, गजेंद्र सिंह, भैया लाल पटेल, राजेन्द्र सिंह, राम सिया बागरी, गोविंद बागरी, बेटू बागरी, सुभाष बागरी, गोविंद बागरी, बेटू बागरी, सुभाष बागरी, सुख्खन कुशवाहा, नीतू सोनी, मोहित सोनी, ममता गौतम, रानिया चौधरी, सुखिया कोल, नेहा, लाला, एवं समस्त ग्राम वासियों की मदद से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। रानी बागरी एवं प्रियंका रानी बागरी ने इस आयोजन में सभी के सहयोग एवं उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया है। प्रियंका रानी बागरी एवं रानी बागरी के प्रयासों से क्रमशः यह आठवां शिविर आयोजित किया गया था लगभग ७- 8 हजार लोग इनके द्वारा लगाए गए नेत्र शिविर से लाभान्वित हो चुके हैं ।
सवांददाता: रावेन्द्र उर्मलिया