6 जुलाई 2023 परिवार नियोजन आज के समय की मांग है बच्चे जितने कम हों हम उनकी परवरिश उतने ही अच्छे ढंग से कर सकते हैं इसी को चरितार्थ करने के उद्देश्य से ब्लॉक नबावगंज के अन्तर्गत आने वाले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मई रसीदपुर में सास बेटा बहु सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को किया गया l
सम्मेलन का शुभारंभ मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक राजन सिंह, मंडलीय परिवार नियोजन प्रबंधक अर्जुन प्रजापति ने फीता काट कर किया l इस दौरान नव विवाहित जोड़ों को शगुन किट का वितरण भी किया गया l
सम्मेलन में प्रथम पुरुस्कार मोनिका पति उमेश कुमार और सास गिरजा देवी को दूसरा पुरुस्कार शीतला पति सुखवीर और सास रमा देवी और तीसरा पुरुस्कार रोशनी पति रामजी सास मिथलेश को दिया गया l
सम्मेलन के दौरान गुब्बारे उड़ाने की एक प्रतियोगिता की गई l इसमें योग्य दंपति को गुब्बारों को एक साथ हवा में उड़ाकर वापस एक साथ पकड़ने के लिए कहा पर यह एक साथ पकड़ना संभव नहीं हो रहा था इसी माध्यम से एमओआईसी नवाबगंज डॉ लोकेश शर्मा ने कहा कि जब हम एक साथ गुब्बारे नहीं पकड़ सकते हैं तो परिवार बढ़ा होने पर उसको संभालना मुश्किल हो जायेगा l इसलिए बच्चे उतने ही जन्म दो जिनको हम संभाल सकें l
इस दौरान राजन सिंह ने कहा कि बच्चे उतने ही अच्छे हैं जिनका हम अच्छे ढंग से लालन पालन कर सकें l यह तभी संभव हो सकता है जब इस कार्यक्रम में पुरुष भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं l
मंडलीय परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रबंधक ने कहा कि हम आपस में अपने मिलने वाले लोगों से अपने बारे में चर्चा करते हैं और सही जानकारी न मिलने से परिवार को बढ़ाते चले जाते हैं कभी कभी तो अनभिज्ञता वश मां और बच्चे की जान तक चली जाती है l आपको सही जानकारी कहां से मिलेगी इसके लिए अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, एएनएम,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी या पास की सीएचसी पर जानकारी कर अपने हिसाब से परिवार नियोजन के साधन अपना कर अपने घर परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं l
बीसीपीएम विनय मिश्र ने सम्मेलन आए लोगों को परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई साधनों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आप अपने मनमुताबिक इनका प्रयोग कर सकते हैं यह आपके विवेक पर निर्भर करता है कि आप कौन से परिवार नियोजन के साधन का प्रयोग करेंगे l
जिला परिवार नियोजन परामर्शदाता विनोद कुमार ने कहा कि जिले में उपकेंद्र स्तर पर आशाओं के माध्यम से सास बेटा बहु सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य तीनों लोगों को एक ही छत के नीचे लाकर उनके मध्य समन्वय को स्थापित करना है जिससे वो परिवार के प्रति क्या सही रहेगा निर्णय ले सकें, और परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति मिल सके l
इस दौरान डीपीएम कंचन बाला, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह, आरबीएसके से अमित शाक्य, डीएफपीएस रिजवान अली,ग्राम प्रधान शिवम यादव, एएनएम कोमल, आशा संगिनी किरण, आशा सविता, गीता, मीरा, मंजू, मुन्नी सहित लगभग 90 प्रतिभागी मौजूद रहे l