पीलीभीत अवगत करना है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ऋण वितरण हेतु रु० 4855.44 करोड़ की वार्षिक ऋण योजना तैयार की गई है। जो कि गत वर्ष की ऋण योजना से 10.29 प्रतिशत अधिक है। योजना के तहत प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के लिए रु० 4584.25 करोड़ ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके अंतर्गत कुल कृषि ऋण हेतु रु० 4203.85 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से फसली ऋण के लिए रु० 2776.67 करोड़ का लक्ष्य आवंटित है। इसके अतिरिक्त सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधोग के लिए रु० 319.63 करोड़, षिक्षा ऋण के लिए रु० 8.12 करोड़, ऋण के लिए 33.87 करोड़, निर्यात ऋण के लिए श्र1.71 करोड़, नवीकरणीय ऊर्जा हेतु 2.39 करोड,आधारभूत संरचनात्मक सुविधाओं के लिए रु० 2.61 करोड़ तथा अन्य क्षेत्र के लिए रु० 12.07 करोड़ एवं गैर प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र हेतु रु० 271.19 करोड़ के ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है। कृषि क्षेत्र को कुल योजना का 86.65 प्रतिशत भाग आवंटित किया गया है। वार्षिक ऋण योजना की पुस्तिका दिनांक 17.03.2023 को अनुमोदित लक्ष्यों