पीलीभीत : जन कल्याण सुरक्षा संघ मासिक बैठक में वन सीमा पर तार फैंसिंग बाहर निकले बाघ पकड़ने की मांग।

पूरनपुर : जनपद के तहसील कलीनगर क्षेत्र के ग्राम जमुनियां खास जन कल्याण सुरक्षा संघ के कार्यालय पर पूर्व की भांति जन कल्याण सुरक्षा संघ (JKSS) के पदाधिकारियों की बैठक महीने के प्रथम रविवार को संपन्न हुई जिसमें वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में संगठन के विस्तार पर चर्चा की और पदाधिकारियों से कहा कि आप गांव-गांव जाकर जनता के बीच मीटिंग कर जन-जन को संगठन के उद्देश्यों व उसके कार्यो के बारे में विस्तार से बतायें और ज्यादा से ज्यादा लोगो को संगठन के सदस्य बनायें साथ ही साथ सरकार के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय विस्तार से बतायें जिससे जन-जन को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का निःशुल्क लाभ मिल सके क्योंकि अभी भी बिचौलिया जनता को उनके लाभ दिलाने के नाम पर धन उगाही करने में जुटें हुए है कार्यक्रम के अंत मे गांव रानीगंज निवासी लालता प्रसाद की वाघ के द्वारा हुई मौत पर दुःख व्यक्त किया गया एवं जंगल सीमा पर जल्द तार फैंसिंग कराने तथा जंगल से निकल कर बाहर घूम रहे टाइगरों को पकड़ने की भी मांग उठाई गई राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहमपाल सिंह ने चर्चा करते हुए बताया कि जेकेएसएस समाज के दबे कुचले बेसहारा असहाय शोषित वंचित गरीव कमजोर व अन्य उपेक्षित वर्ग के अथवा सम्पूर्ण भारत के सभी जाति सभी धर्मों के लोगो की हर सम्भव मदद करने के लिए बनाया गया है सभी जाति समुदाय धर्म वर्ग के लोग संस्था से लगातार जुड़ रहे है क्षेत्र में जंगल से बाहर निकल कर खुले मैदान में चहलकदमी कर रहे व घरों में घुस हमलावर हो रहे बाघों की रोकथाम के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार को पत्र लिखकर जागरूक कराया जायेगा। कार्यक्रम में रामस्नेही वर्मा जिला संरक्षक, विपिन शर्मा तहसील अध्यक्ष कलीनगर, विजयपाल राजपूत युवा जिला कार्यकारिणी सदस्य, युवा तहसील अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार शर्मा, हरीबाबू राजपूत ग्राम अध्यक्ष लक्ष्मीपुर, रामऔतार राजपूत ग्राम प्रभारी लक्ष्मीपुर, महेश कश्यप ग्राम उपाध्यक्ष व भक्ति यादव ग्राम सचिव जमुनियां, आनन्द पाल, हरि शंकर यादव, शिवम, सहित आदि कार्यकर्ता मैजूद रहे।