सतना जिला के नागौद विधानसभा क्षेत्र में 15,000 के लगभग फॉर्म भरे गए इसी प्रकार नगर पंचायत नागौद गढ़ीटोला में यूथ काग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सिंह द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओ के साथ नारी सम्मान योजना की पूरी अवधारणा को स्पष्ट करते हुए महिलाओं के फॉर्म भरवाए गए। जिसमें कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रत्येक महिला को 1500 रूपए प्रतिमाह एवं 500 रुपए में गैस सिलेंडर 100 यूनिट बिजली बिल माफ् और 200 यूनिट के बिजली बिल को हाफ ( आधा ) किया जायेगा । जहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर अपना पंजीयन कराया है। महिलाओं के पंजीयन की बढ़ती संख्या को देख इस बार लग रहा है कि भ्रष्टाचार की सरकार को कांग्रेस जन समर्थन से जमीदोंज कर देगी।
नारी सम्मान योजना के पंजीयन शिविर में अपना पंजीयन कराने पहुंची महिलाओ ने बताया कि महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। कांग्रेस कमलनाथ जी ने जो आश्वासन दिया है उस आश्वासन के तहत हमें अपने घर चलाने में काफी सहूलियत मिलेगी। इसी के चलते आज भी महिला सम्मान निधि का पंजीयन कराने पहुंची हैं। और कांग्रेस पार्टी कमलनाथ जी को ही मुख्यमंत्री बनाएगी। प्रमुख रुप से अंजू खान,श्रीकांत मिश्रा, रमसिया कुशवाहा, रामकिशोर सिंह, कामता सोनी, हीरेंद्र पटेल,आमीन खान, रहीश खान,नफील् खान, रशीद खान, मुबारक खान, इरसाद खान,नटबर खान, अल्फाज खान, सोनू खान, मो. अकील, राम औतार वर्मा आदि कांग्रेसी कार्यकर्ताओ उपस्थित रहें।
सतना जिले से रावेन्द्र उरमलिया की रिपोर्ट