पीलीभीत : मुख्य सचिव ने समस्त ब्लॉकों पर एक साथ वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया

पीलीभीत : उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशों के क्रम में मादक पदार्थो के विरूद्व दिनांक 12 जून से 26 जून 2023 तक नशा विरोधी पखवाडे़में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश प्राप्त हुए थे। उक्त परिप्रेक्ष्य में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में मादक पदार्थो के दुरूपयोग के बढ़ते हुए परिदृश्य में ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को नशे के विरूद्व जागरूक करने हेतु ब्लॉक स्तर के इन्टरनेट एवं सामुदायिक केन्द्रों जैसे संसाधनों का उपयोग करते हुए जनपद के समस्त ब्लॉकों पर एक साथ वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जन जागरूकता गोष्ठी आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त के जनपद के समस्त ब्लॉकों में मादक पदार्थों के दुरूपयोग के विरूद्व जन जागरूकता सत्र आयोजन वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया। इसके साथ ही नशा विरोधी पखबाडे में नशा के विरूद्व लोगों को खण्ड विकास अधिकारी मरौरी द्वारा शपथ दिलाई गई।