बरेली – रामनगर ब्लाक की ग्राम पंचायतों में गंदगी में जीने को ग्रामीण मजबूर

बरेली/आंवला – आंवला तहसील के ब्लाक रामनगर में ग्राम पंचायत लीलोर में सरकार भले ही साफ स्वच्छ उत्तर प्रदेश बनाने का प्रयास कर रही हो लेकिन ब्लाक रामनगर के ग्राम पंचायत लीलौर सहसा की तस्वीर कुछ अलग ही बयां कर रही है जहां पर गंदगी से परिपूर्ण कुछ तस्वीरें की हालात बयां कर रही हैं कि जहां पर घनी आबादी वहीं पर लगे गंदगी के अंबार किसी बड़ी बीमारी को दावत दे रहे लेकिन यह हालात यह है कि जहां पर लोगों को गंदगी में रहने के लिए मजबूर है बताया जाता है

लगे गंदगी अंबार गांव में बीमारियां होने की आशंका पैदा कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदार मौन है आपको बता दें कि मैन रास्ते के बराबर से एक छोटा सा तालाब है लोग कूड़ा कचरा इसी तालाब के किनारे फेंक जाते हैं और वह वहीं पर सड़ जाता है जिससे गांव में बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है मोहल्ले में फैली गंदगी से लोगों को बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा