पीलीभीत: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक की समीक्षा के दौरान जिला समन्वयक द्वारा अवगत करया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत जनपद के 04 राजकीय इण्टर कालेज, जिला कारागार के साथ अन्य प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित कराये जाने लक्ष्य आवंटित किया गया है। जनपद को प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष 04 निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष जनपद में प्रशिक्षण प्रारम्भ करा दिया गया है तथा शेष प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा अभी प्रशिक्षण प्रारम्भ नहीं कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देश दिये गये कि जल्द मोबिलाईजेशन किया जाये तथा 08 दिनों के अन्दर लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पंजीकरण करना सुनिश्चित किया जाये। साथ ही निर्देश दिये गये कि जिन प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा प्रशिक्षण प्रारम्भ कराया जा चुका है वह प्रशिक्षणार्थियों को समय से वर्दी एवं पाठ्य सामग्री का वितरण भी कराया जाये, जिससे कि प्रशिक्षणार्थी द्वारा पाठ्य सामग्री एवं वर्दी का सदुपयोग किया जा सके।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षण, जेलर, प्रधानाचार्य ड्रमण्ड इण्टर कालेज, एम0जी0एन0एफ0 फैलो व समस्त आबद्व प्रशिक्षण प्रदाता, उ0प्र0 कौशल मिशन उपस्थित रहे।