मैनपुरी में रूह कंपा देने वाली थी वारदात, बैंककर्मियों की हत्या व लूट कांड: डॉक्टर ने कहा- तीनों को सटाकर मारी गई गोली

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भारतीय स्टेट बैंक शाखा भोगांव में आठ जनवरी 2003 की रात कैशियर आरके गुप्ता, लेखाकार एमसी अग्रवाल, सुरक्षा गार्ड शिवराज सिंह की गोली लगने से मौत हुई थी। तीनों की गोली पास से मारी गई थी। इस आशय की गवाही तीन बैंक कर्मियों के शवों का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर केसी भारद्वाज ने मंगलवार को स्पेशल जज डकैती के न्यायालय में दी है।

88.20 लाख की हुई थी लूट
स्पेशल जज डकैती के न्यायालय में तीन बैंक कर्मियों के शवों का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर की मंगलवार को एडीजीसी राकेश गुप्ता ने गवाही कराई। बचाव पक्ष के वकील द्वारा गवाह पर जिरह करने के लिए पांच जुलाई की तारीख तय कर दी गई। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा भोगांव में बदमाशों ने 28 जनवरी 2003 की रात लगभग आठ बजे बैंक में घुसकर तीनों की हत्या करने के बाद कैश के चेस्ट में रखे 88.20 लाख रुपये लूट लिए थे।

सुरक्षा गार्ड ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
हत्या की रिपोर्ट बैंक के दूसरे सुरक्षा गार्ड गिरीश चंद्र दुबे ने दर्ज कराई थी। पुलिस ने अवधेश शाक्य उर्फ बीटू निवासी मोहल्ला चौधरी, सहरोज आदिल निवासी मोहल्ला हवेली, अकबर कुरैशी निवासी रसूलाबाद, सतीश शाक्य, अनेक सिंह निवासी अम्हैरा थाना भोगांव के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में भेजी थी।

अब इस तारीख को होगी सुनवाई
मामले के एक आरोपी अनेक सिंह की मौत हो चुकी है। जबकि अवधेश शाक्य उर्फ बीटू, सहरोज आदिल, अकबर कुरैशी के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई की जा रही है। एडीजीसी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मुकदमे में चिकित्सक के बयान पर जिरह के लिए पांच जुलाई की तारीख स्पेशल जज डकैती पूनम राजपूत ने तय कर दी है।

REPORT: YOGESH KUMAR

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ