पीलीभीत :विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कैम्प कार्यालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण।

पीलीभीत : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर कैम्प कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अमरूद सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधों का वृक्षारोपण करते हुये जनपद वासियों वृक्षारोपण करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमसबको मिलकर छोटी छोटी बातों को ध्यान रखकर अच्छा वातावरण तैयार करने में सहयोग कर सकते है। उन्होंने कहा कि गर्मी के दृष्टिगत घर की छत एवं बाहर पशु पक्षियों के लिए पानी अवश्य भरकर रखे और साथ ही साथ खाली जगह पर वृक्षारोपण करें, जिससे आने वाली पीढियों को अच्छा वातावरण प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि वृक्षों से हमें शुद्व आक्सीजन प्राप्त होती है जो हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है। अतः सभी का दायित्व है कि हम सभी अधिक से अधिक पौधे लगाये और अपने जनपद को हरा भरा बनाये रखने में पूर्ण सहयोग करें।
इस दौरान डीएफओ सामाजिक वानिकी सहित अन्य उपस्थित रहे।