बरेली/आंवला – जनपद बरेली की तहसील आंवला की ग्राम पंचायत रामनगर में कोटे की खुली बैठक की दिनांक आज लगाई गई थी। जिसमें रामनगर के प्राइमरी प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तहसील और ब्लाक के अधिकारी तथा पुलिस की मौजूदगी में खुली बैठक की जा रही थी। तभी गांव में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने के कारण विवाद होने लगा विवाद इतना बढ़ गया जिसके कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया। इसकी प्रधान के द्वारा शिकायत करने पर पहुंचे सिरौली के सुरेश पांडे ने कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया कि विपक्षी वोट डालने वाले लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं। बैठक स्थगित होने के बाद दोनों पक्षों में विवाद तन गया। इस पर क्षेत्राधिकारी आंवला डॉ दीपशिखा अहिवरन सिंह और आंवला के कोतवाल ओ पी गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को काबू किया और विवाद होने से रोका।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा