पूरनपुर,पीलीभीत।
नदी के किनारे सेल्फी ले रहे दो युवकों की नदी में डूबकर मौत हो गई।घटनाक्रम की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है।दो युवकों की एक साथ मौत हो जाने से गांव में मातम छाया हुआ है।एकाएक हुई घटना से परिजनो का रो रो कर वुराहाल है।
थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव निजामपुर उर्फ लाह निवासी अनिकेत शर्मा बीए प्रथम का छात्र था।मंगलवार को वह अपने साथी गांव के ही रजनीश शर्मा के साथ मेला देखने गए थे।मेला देखने के बाद दोनों युवक पीलीभीत और खीरी सीमा पर स्थित कांप टांडा जंगल की नदी पर पहुंचे।इसके बाद नदी के किनारे पडी मिट्टी बडे ढेर पर चढ़कर दोनों युवक सेल्फी ले रहे थे।इसी दौरान नीचे से मिट्टी खसखने लगी।जब तक दोनों युवक कुछ समझ पाते तब तक दोनों की नदी के गहरे पानी में चले जाने से दोनों की डूबने लगे।चीखने चिल्लाने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।कुछ लोगों ने उनको पानी से निकालने का प्रयास किया।लेकिन वे सफल नहीं हो सके।जिसके चलते दोनों युवकों की पानी में डूबकर मौत हो गई।घटनाक्रम को लेकर खलबली मच गई।मामले की सूचना परिजनों को लगी,तो घर में कोहराम मच गया। रोते बिखरते परिजन मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।घटनाक्रम खीरी क्षेत्र का बताया जा रहा है।गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे दोनों युवकों को बाहर निकालने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।घटना को लेकर दोनों के परिजनों में चीत्कार मची हुई है।एक साथ एक ही गांव के दो युवकों की हुई मौत से गांव में मातम छा गया।एकाएक हुई घटना से परिजनों का रो रो कर बुराहाल है।थाना प्रभारी कांत कुमार शर्मा ने बताया मामले की सूचना मिली थी।लेकिन घटना स्थल खीरी का है।जिस नदी में युवक डूबे हैं।वह नदी खीरी क्षेत्र में आती है।वंही की पुलिस कार्रवाई करेगी।