जौनपुर:मोलनापुर निवासी अंकित मौर्य का सीपीडब्ल्यूडी जेई पद पर चयन होने इनके परिवार में खुशी का माहोल है।अंकित मौर्य शुरू से ही पढ़ाई में काफी अच्छे थे इन्होंने इन्होंने स्कूल तक की पढ़ाई अपने गांव में ही की और उच्च शिक्षा के लिए गोरखपुर से बीटेक किया।अपनी सफलता का श्रेय ये अपने माता पिता ,चाचा रामसकल मौर्य ,गुरुजनों और परिवार को दिए। इनके पिता रामानंद मौर्य साधारण किसान परिवार से है और माता गृहणी हैं।यह जानकारी इनके चाचा राम सकल मौर्य पूर्व जिलापंचायत सदस्य ने दी ।
जौनपुर/मोलनापुर:पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्यासी रामसकल मौर्य के भतीजे अंकित मौर्य का सीपीडब्ल्यूडी में हुआ चयन
