पीलीभीत:जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण।

पीलीभीत: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा द्वारा आज जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कारागार में स्थित अस्पताल, भोजनालय, बैरक 03,04,05,06,07, किशाोर बैरक व महिला बैराक का जायजा लिया गया। महिला बैरक के निरीक्षण के दौरान महिला कैदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। बैरक के निरीक्षण के दौरान कैदियों से बातचीत करते हुये उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। बैरकों के निरीक्षण के दौरान पुरूष बन्दियों से बातचीत कर उनका हाल जाना व उनकी समस्या को सुना गया। इसके साथ ही जेलर को निर्देश दिये गये बुर्जग बन्दियों का विशेष ध्यान रखा जाये और जो बुर्जुग बंदियों के नाम दया याचिका में भेजना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कारागार में संचालित एचआईवी कैम्प को देखा तथा कैम्प में की जा रही जाॅच के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल निरीक्षण के दौरान बीमार कैदियों से बातचीत करते हुये उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई और वहां उपस्थित डाॅक्टर को कडे निर्देश देते हुए कहा कि बीमार कैदियों की स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि मानक के अनुरूप कैदियों को समस्त सुविधायें उपलब्ध कराई जाये। जिलाधिकारी द्वारा भोजनालय निरीक्षण किया और साफ सफाई की व्यवस्था देखी गई और निर्देशित किया गया कि निर्धारित मानकों के अनुरूप कैदियों को भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही साथ साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जेलर, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।