मैनपुरी शहर में प्रस्तावित नवीन बाईपास के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने सर्वे का कार्य तेज कर दिया है। नवीन बाईपास के लिए जमीन के सर्वे के साथ रेलवे क्रॉसिंग के लिए भी सर्वे किया गया। सोमवार को रेलवे और निर्माण खंड के अधिकारियों ने कोतवाली थाना क्षेत्र में बैजनाथपुर के पास ओवर ब्रिज के लिए सर्वे किया।
मैनपुरी आगरा बाईपास रोड शहर के व्यस्त मार्ग में शामिल होने के कारण अब सरकार ने नवीन बाईपास के निर्माण की तैयारियां की हैं। प्रस्तावित नवीन बाईपास के लिए निर्माण खंड के अधिकारी अधिशासी अधिकारी निर्माण खंड अजय भाष्कर के निर्देशन में सर्वे का कार्य कर रहे हैं। इसी चरण में सोमवार को निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बाईपास निर्माण में आने वाली रेलवे लाइन का सर्वे किया। बैजनाथपुर के पास जहां पर मैनपुरी शिकोहाबाद रेलवे लाइन और मैनपुरी इटावा रेलवे लाइन पास-पास से होकर गुजरी हैं। रेलवे और निर्माण विभाग के लोगों ने यहां ओवर ब्रिज निर्माण करने का प्रस्ताव तैयार किया है। अधिकारियों की मानें तो नवीन बाईपास के निर्माण के लिए अंडर क्रॉसिंग से काम नहीं चलने वाला इसलिए नवीन बाईपास के लिए ओवर ब्रिज जरूरी है। इसी को देखते हुए सोमवार को रेलवे और निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बैजनाथपुर पहुंचकर रेलवे लाइन का सर्वे किया।
ब्रह्मदेव मंदिर से मैनपुरी कुसमरा मार्ग तक सर्वे है जारी
अधिशासी अभियंता निर्माण खंड अजय भास्कर के अनुसार आगरा रोड औड़ेन्य मंडल स्थित ब्रह्मदेव मंदिर से बैजनाथपुर, नगला जुला, खरपरी होते हुए कुसमरा मार्ग तक बाईपास के लिए सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के बाद प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।