कासगंज : पटियाली विधान सभा के गांव अजीजपुर में बौद्ध जयंती समारोह का कार्यक्रम

कासगंज जनपद के पटियाली विधानसभा क्षेत्र में आज गांव अजीजपुर में समाज सुधारक न्याय संगठन एवं बुध प्रज्ञान बहुजन हिताय सेवा संस्थान के तत्वाधान में बुद्ध जयंती का आयोजन महावीर सिंह यादव सर वीर सिंह शाक्य ने किया इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी विधानसभा अध्यक्ष मुनेंद्र शास्त्री धीरेंद्र शास्त्री भरत सिंह शाक्य शीशपाल सिंह राठौर अवधेश यादव हरि सिंह साहब के आराम सिंह शाक्य आदि लोगों ने फीता काटकर आयोजन का प्रारंभ किया सभी लोगों ने तथागत भगवान बुद्ध पर और बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधीजी ने बताया कि हम सभी को तथागत भगवान बुद्ध ने प्रेम भाईचारा एकता और शांति का संदेश दिया है सबसे ज्यादा जरूरी समाज में सामंजस्य अस्मिता यह चीजें हैं यह दोनों चीजें हमारा संविधान से हमें मिली हैं उन्होंने बताया कि हमें शांति का संदेश देने वाले तथागत बुद्ध थे आज हम सभी समाज के लोगों को शांति का संदेश दिया है हम सभी लोग शांति से रहे हमारा संविधान हमारे अधिकार और मौलिक अधिकारों को याद दिलाता है इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेद्र शाक्य ने कहा भगवान बुद्ध ने हमें शांति का संदेश दिया तर्क वितर्क सवाल जवाब करने की भावना को मजबूत करने का आवाहन किया सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा पर ज्यादा जोड़ दिया उन्होंने कहा शिक्षा ही विकसित समाज का निर्माण कर सकती है इस अवसर पर इस अवसर पर भारत सिंह शाक्य हरि सिंह साहब आराम सिंह यादव शीशपाल सिंह राठौड़ आदि कई सम्माननीय लोग मौजूद रहे