उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सोमवार की देर शाम एक युवक का शव आम के पेड़ पर लटका मिला। ग्रामीणों ने देखा तो गांव में सूचना दी। सूचना पाकर ग्रामीण व परिजन भागते हुए पहुंचे। परिजन का रो-रेकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर वालों से बात करके जानकारी ली। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई
घटना किशनी थाना क्षेत्र की है। यहां सड़क किनारे आम के पेड़ पर एक युवक का शव लटकता मिला। उधर से निकल रहे ग्रामीणों ने देखा तो आसपास के गांवों में सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। युवक की पहचान कन्नौज जिले के फतेहपुर निवासी उपेंद्र उर्फ सोनू (20) के रूप में हुई। लोगों ने उसके परिजन को सूचना दी।
पुलिस मामले की जांच कर रही
सूचना पर परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सोनू सोमवार की शाम घर से किसी काम पर जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। ग्रामीणों ने घरेलू कलह में जान देने की बात कही। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि किन बातों को लेकर सोनू परेशान था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया। परिजनों से बात करके जानकारी जुटाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।