बरेली – बीसी सखी के द्वारा महिलाओं को बताया डीजिटल लेनदेन का तरीका।

आंवला – एन आर एल एम ने गांवों में कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को डिजिटल लेनदेन के तरीकों को बताया गया।
सोमवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने गांव बारीखेड, किशनपुर, बरसेर, अंजनी, अटा फुंदापुर आदि में कार्यक्रम किया। जिसमें बैंक सखियों के साथ आजीविका मिशन के ब्लाक समन्वयक ने महिलाओं को बताया कि कुछ लोग जनसेवा केंद्र रुपए का लेनदेन न करें। जहां पर अनपढ़ व्यक्ति के साथ ठगी हो जाती है। इसी ठगी को रोकने के लिए सरकार ने हर गांव में बीसी सखी बनाईं है। जिनके माध्यम से ही वह रुपए निकालें ताकि आपका धन सुरक्षित रहे। इस दौरान कमरुल, रोहित सिंह, नीतू कुमारी, रामसिंह, राजकुमार, अमन आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा