उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बीती देर शाम घर के बाहर खेल रही तीन साल की मासूम बच्ची को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। घटना एलाऊ थाना क्षेत्र के गाड़ीवार गांव की है। गांव निवासी ब्रह्मानंद यादव की तीन साल की पुत्री नैना बीती देर शाम घर के बाहर खेल रही थी। तभी गांव निवासी राजेश के घर पर भूसा डाल कर लौट रहे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। बच्ची की चीख सुनकर परिजन व आसपास के लोग एकत्र हो गए। परिजन आनन-फानन नैना को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। रविवार को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। परिजन ने अंतिम संस्कार कर दिया है।
ब्रह्मानंद के तीन पुत्रियां क्रमश: आठ वर्षीय नव्या, पांच वर्षीय काव्या और तीन वर्षीय नैना थी। घर में सबसे छोटी होने की वजह से भी वह सभी की लाडली थी। शनिवार शाम जब सभी परिजन घर में थे। तब वह बाहर चबूतरा के पास खेलने के लिए निकल आई। इस बीच उधर से गुजर रहे ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मासूम की दर्दनाक मौत हो गई।