फर्रुखाबाद: 27 अप्रैल 23 को प्रधानमंत्री की ” मन की बात ” कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड के उपलक्ष्य में जारी ” काफी टेबल बुक ” में याकूतगंज बढ़पुर की गौशाला फतेहगढ़ को मिला स्थान । इस बारे में बता दे दिनांक 30 अप्रैल को मन की बात कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे होने वाले है। प्रसार भारती और दूरदर्शन ने नई दिल्ली में मन की बात पर नेशनल कॉन्क्लेव का आयोजन नई दिल्ली में 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक वृहद आयोजन किया गया है । जिसमे अब तक प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में जिन गणमान्य नागरिक जिनका जिक्र माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया है उन्हे सम्मानित अथिति के रूप में आमंत्रित किया गया है । अपनी कौशांबी जेल पर तैनाती के दौरान फटे पुराने कंबलों से काऊ कोट बनवा कर मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम में स्थान पाने वाले जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद भी आमंत्रित किए गए है । आजकल वो दिल्ली में ही है । बताते दे कि जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने जिला जेल फतेहगढ़ में भी काऊ कोट बनवाए और उन्हें गांधी जयंती के अवसर पर सुशासन सेवा सप्ताह के समापन पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के कर कमलों से बढ़पुर याकूत गंज की गौशाला में दान किया था। उसी की फोटो को मन की बात कार्यक्रम की काफी टेबल बुक में स्थान मिला है । जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद अपने अभिनव प्रयोगों के लिए जेल विभाग ही नहीं जनपद के अन्य विभागों में भी जाने जाते है। उल्लेखनीय है कि जेल अधीक्षक की तैनाती फर्रुखाबाद जनपद में वर्ष 2021 नवंबर में जेल में हुए दंगा के बाद 17 नवंबर को हुई थी । जेल अधीक्षक ने दंगे के कारणों में पाया कि जेल की भोजन व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था और बंदियों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण की स्थिति मानक के अनुरूप नहीं थी जिसमे उन्होंने गुणात्मक सुधार किया । भोजन व्यवस्था को फाइव स्टार रेटिंग तक पहुंचा दिया । आज जिला कारागार फतेहगढ़ FSSAI द्वारा फाइव स्टार रेटिंग भोजन व्यवस्था के लिए जानी जाती है ।