फर्रुखाबाद:सी .डी.ओ.ने गौशालाओं का किया औचक निरीक्षण

द दस्तक 24 न्यूज फर्रुखाबाद।सीडीओ अरुण कुमार मिश्रा ने गौवंश आश्रय स्थल का किया निरीक्षण ।सीडीओ सुबह 10 बजे याकूतगंज स्थित गोशाला पहुंचे। वहां 104 गोवंश पाए गए। भूसा भंडार कक्ष में केवल 15 कुंटल भूसा था। पशु आहार भी बहुत कम था।गोपालक ने कहा कि 3 बीघा में हरे चारा के लिए चरी की बुवाई की है। गोवंश की चरही में भूसा व दाना नहीं पाया गया, उपस्थित गोपालक ने कहा कि हर रोज 5 कुंतल भूसा की जरूरत होती है। इस हिसाब से 3 दिन का ही भूषा था। सभी बीडीओ को निर्देश दिए गए थे कि इस समय सीजन होने से ज्यादा से ज्यादा भूसा भंडारण किया जाए। फिर भी भंडारण न होने पर वह नाराज हुए। सचिव को रोजाना भूसा व दाना खिलाते समय वीडियो बना कर भेजने के निर्देश दिए। हसनापुर में 286 गोवंश थे। यहां भी नाद खाली थीं। सचिव को मौके पर ही भूसा-दाना डलवाने को कहा। स्टॉक रजिस्टर अपडेट नहीं मिला। भूसा भी 30 कुंटल ही था। सिंधौली में 172 गोवंश के लिए 52 कुंतल भूसा स्टॉक था। सीडीओ ने अपने सामने भूसा व दाना डलवाया।