राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा 2023-24 के परिणाम में चयनित 12 विद्यार्थियों को अभिभावकों के साथ विद्यालय बुलाया गया । इस बर्ष पहली बार नाहिली से आवेदन किये गए थे व इस परीक्षा की ज़िम्मेदारी राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह पर थी । महेंद्र प्रताप सिंह ने सभी के सहयोग से जनपद के एक विद्यालय से सर्वाधिक 12 चयन देकर जनपद में रिकॉर्ड बना दिया ।
चयनित विद्यार्थी आने पर
उन्हें छात्रवृति चयन के बाद के चरण के बारे में अजीत यादव व महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बताया गया ।
चयनित विद्यार्थियों को अवगत कराया गया कि अपना खाता किसी भी राष्ट्रीकृत बैंक में खुलवा ले ताकि आगे के चरण के कार्यों को पूरा कर छात्रवृति प्राप्त करना प्रारंभ हो सके । प्रतिमाह 1000 रुपये खाते में इंटर मिडियट तक कि परीक्षा उत्तीर्ण करने तक प्राप्त होती रहेगी जो कि कुल 48000 रुपये प्राप्त कर सकेंगे । जिसके लिए शासकीय विद्यालय में ही प्रवेश लेना अनिवार्य है ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये तहदीलदार घिरोर व एस आर जी सुखेन्द्र यादव विद्यालय आये ।
तहसीलदार घिरोर अभय कुमार पांडेय द्वारा चयनित बच्चों के अभिभावकों को माला पहिनाकर सम्मानित किया।
तहसीलदार घिरोर , एस. आर .जी. सुखेन्द्र कुमार यादव व प्रधानाध्यापिका रुबीना इज़हार ने चयनित बच्चों को माला व कैप पहिनाकर मिठाई खिलाई कर सम्मानित किया । नवोदय विद्यालय मे कक्षा 9 की मात्र 2 सीट होने पर भी 1 सीट पर नाहिली की सृष्टि का चयन हुआ , जिसके लिए तहसीलदार घिरोर ने उसको सम्मानित किया। दोनों परीक्षा के केंद्र बिंदु धर्मेंद्र कुमार को तहसील दार घिरोर ने शाल उड़ाकर माला पहिनाकर सम्मानित किया ।
अजीत यादव ने धर्मेन्द्र कुमार को गिफ्ट पैक देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम संचालन
महेंद्र प्रताप सिंह व पवन यादव ने किया । तहसीलदार घिरोर व एस आर जी ने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा बच्चों को आशीष वचन दिए व आगामी परीक्षाओं हेतु प्रेरित किया ।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका रुबीना इज़हार , सरिता सिंह , महेंद्र प्रताप सिंह , अजीत कुमार यादव , सावित्री शाक्या , पवन यादव , प्रीति राजपूत , राकेश यादव , पवन कुमार , संजीव कुमार , गीता देवी , सरोज कुमारी सरिता पाल , दीपिका , तृप्ति शाक्या व अन्य अभिभावक गण उपस्थित रहे ।