डीएम एसपी ने लिया चुनाव की तैयारियों का जायजा


जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने गुरुवार दोपहर तहसील पहुंचकर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारी द्वय ने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों ने क्षेत्र के मतदाताओं को कहा कि निर्भीक होकर मतदान करें। किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहें।
गुरुवार दोपहर पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील पहुंचकर नामांकन कार्यालयों की जांच की। यहां पर आने वाले प्रत्याशियों की सुविधाओं के बाबत जानकारी ली। इसके बाद अधिकारी आजमगढ़ रोड स्थित मंडी समिति में बनने वाले मतगणना स्थल पर पहुंचकर मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मातहतों से शत प्रतिशत मतदान के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने कहा कि प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें। किसी भी प्रत्याशी द्वारा धमकी या प्रलोभन देने की सूचना तत्काल स्थानीय अधिकारियों और निर्वाचन कंट्रोल रूम को दें। – अराजकतत्वों की सूची तैयार की गई है जिनपर पुलिस नजर बनाए हुए है।
निरीक्षक के दौरान उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक चोब सिंह, तहसीलदार महेन्द्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार अमित सिंह, प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद प्रदीप गिरी आदि रहे।