फर्रुखाबाद-अंतरराज्यीय जहर खुरानी लूट करने वाले गिरोह के इनामियां सदस्य गिरफ्तार: नशीले पदार्थ बरामद


फर्रुखाबाद। (दस्तक न्यूज़) नए थाना कादरी गेट पुलिस ने जहर खुरानी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर नशीला पदार्थ बरामद किया है। कादरी गेट थाना पुलिस ने जनपद मैनपुरी थाना किशनी के ग्राम बैरागपुर निवासी नरेंद्र शाक्य पुत्र अहिबरन एवं जनपद व थाना अलीगढ़ के एटा चुंगी सब्जी वाली पुलिया महावीर नगर निवासी सतीश शर्मा उर्फ डोकर पुत्र कप्तान को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया संतोष शर्मा एवं नगेंद्र शाक्य अंतरराज्यीय जहर खुरानी गिरोह के 25 25 हजार के इनामी सदस्य हैं। जिनको थाना कादरी गेट पुलिस एसओजी टीम व सर्विलांस टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्यों के पास तीन मोबाइल फोन, 3 नशीले बिस्कुट के पैकेट, 4 पैकेट बिस्कुट, नशीले पदार्थ की शीशी, नशीली टेबलेटों के चार पत्ते, कपड़ों सहित एक पिट्ठू बैग, दो ब्लेट आधार आधार कार्ड व 1575 रुपए बरामद हुए हैं।

थाना शमशाबाद के मोहल्ला चौखंडा निवासी प्रदीप त्रिपाठी ने पत्नी को नशीला पदार्थ खिलाकर तीन बैग,5 हजार रुपए झुमकी, वाली, दो सोने की अंगूठी लूटने की रिपोर्ट 8 अप्रैल को दर्ज कराई थी। 25 फरवरी को ग्राम फरीदपुर निवासी राजेंद्र सिंह ने बेटे को नशीली चाय पिलाकर 13 हजार रुपए निकालने की रिपोर्ट लिखाई थी। थाना नवाबगंज के ग्राम कुतुबुद्दीनपुर निवासी रिंकू ने कोल्ड ड्रिंक नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर 17 हजार रुपए व मोबाइल फोन लूट लिए जाने का थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया था।

एसपी ने बताया कि इन मुकदमों की जांच में सतीश व नरेंद्र के नाम प्रकाश में आए थे।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया गिरोह के सदस्य वाहनों में सवार होकर बातचीत करके यात्रियों से दोस्ती करते हैं। मौका पाते ही उन्हें नशीला बिस्कुट खिलाकर बेहोश कर देते हैं और उनका सामान लेकर गायब हो जाते हैं। इनके गिरोह के 3 सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। वार्ता के दौरान सीओ सिटी प्रदीप सिंह व थाना प्रभारी मौजूद रहे