पूरनपुर : गुरुवार को महावीर जयंती पर्व को लेकर क्षेत्र के हनुमान मंदिरों में पूजा का आयोजन किया गया।कई जगह देर शाम तक विशाल भंडारे चले।जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान शोभायात्रा भी निकाली गई।जिसमें आकर्षक झांकियों के अलावा हनुमान जी के गीतों पर भक्त थिरकते नजर आए।
घुंघचाई गांव के पूरब दिशा में स्थित देवी स्थान पर ग्रामीणों के सहयोग से बालाजी मंदिर का भव्य निर्माण किया गया था।जहां पर पूजा अर्चना के लिए महावीर जयंती पर विशेष आयोजन वहां के पुरोहितों ने किया।इसके अलावा दियूरिया रोड के लिंक रोड दिलावरपुर के पास स्थित हनुमान मंदिर पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।बालाजी दरबार को आकर्षक ढंग से सजाकर शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। शोभायात्रा कई गांवों से होकर पुनःबालाजी मंदिर पर पहुंची।वाला जी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।शोभायात्रा में कलाकारों ने सुंदर सुंदर झांकियां प्रस्तुत की।जिसकी लोगों ने जमकर सरहाना की।शोभायात्रा का जगह जगह फूल वर्षा कर स्वागत किया।यंहा हनुमान मंदिर कि जब से प्राण प्रतिष्ठा हुई है तब से हर वर्ष इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी लोग निभाते हैं।शोभायात्रा के दौरान बडी संख्या में लोग व महिलाएं शामिल रहीं।घाटमपुर में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विभिन्न जगहों पर महावीर जयंती को लेकर विशाल भंडारे के भी आयोजन किए गए। जो देर शाम तक चलते रहे।