पूरनपुर। सात दिवसीय चल रहे अथर्ववेद परायण महायज्ञ के तीसरे दिन दर्जनों भक्तों ने पहुंचकर हवन में आहुतियां दी। महायज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर धार्मिक समारोह में भाग लिया।पूरनपुर शहर के डॉ0 तेजबहादुर सिंह तेजू के निवास पर सात दिवसीय अथर्ववेद परायण महायज्ञ 31 मार्च से चल रहा है। महायज्ञ में राजस्थान के सवाई माधोपुर से पधारे आचार्य सोमदेव, बरेली के भजन उपदेशक भानु प्रकाश शास्त्री, वेदपाठी से माधुरी शास्त्री ने विभिन्न प्रवचनों के माध्यम से हवन में दर्जनों भक्तों की हवन कुंड में आहुतियां दिलवाई। प्रवचन करते हुए आचार्य सोमदेव ने भाई-भाई के महत्व को विस्तार पूर्वक समझाया एवं विभिन्न प्रवचनों को सुनाया। अथर्ववेद परायण महायज्ञ का समापन 6 अप्रैल को पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा। महायज्ञ में पूरनपुर शहर के अलावा गांव कबीरपुर कसगंजा, जितौरिया, अमरैयाकलां, खाता, महादिया आदि कई गांवों के भक्तों ने पहुंचकर धार्मिक समारोह में भाग लिया। धार्मिक समारोह में डॉ0 तेजबहादुर सिंह तेजू, डॉ0 अनूप सिंह, ठाकुर निरंजन सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, समाजसेवी अशोक खंडेलवाल, डॉ0 वाईपी सिंह, वीरेंद्र सक्सेना, प्रकाश सिंह, मुनेंद्रपाल सागर, गुरुमंगद सिंह, सर्वेश कुमार स्वर्णकार, राधाकृष्ण कुशवाहा, रामगोपाल कुशवाहा, रामप्रताप, अनुसुइया सिंह, सरिता सिंह, अनीता सिंह, सविता सिंह, नरोत्तम सिंह, उत्तम सिंह, अदिराज सिंह, विजय शर्मा, शैलेन्द्र सिंह, सुरेंद्र कुमार सहित दर्जनों श्रद्धालुओं ने धार्मिक समारोह में भाग लिया।