फर्रुखाबाद,आज 22 मार्च 2023 को महर्षि कश्यप जयंती के शुभ अवसर पर बढपुर स्थित कार्यालय पर महर्षि कश्यप जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक जिला अध्यक्ष अनिल कश्यप के 2023 को महाराज निषाद राज जयंती को शोभायात्रा के रूप में पटेल पार्क से लेकर बढ़पुर शीतला माता मंदिर तक धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर पूर्व जिला अध्यक्ष सुदर्शन लाल कश्यप समाजसेवी कैलाश चंद्र, देशराज बाथम एवं सतीश बाथम के स्वर्गवास हो जाने के कारण उनको नम आंखों सभी ने याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कार्यक्रम में कुलदीप बाथम एडवोकेट, मुनेश कश्यप, राकेश बाथम एएडवोकेट, इंद्र कश्यप, सचेन्द्र कश्यप, विनोद बाथम, सोहन लाल, राजकपूर, रामचंद्र वर्मा, संजीव बांथम आदि लोगों की उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन श्यामसुंदर निषाद ने किया।
वरिष्ठ समाज सेवियों ने महर्षि कश्यप जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए वरिष्ठ प्रवक्ता श्री ओम बाबू कश्यप जी ने समाज को अपनी राजनीतिक पैठ बनाने की सलाह दी और बिंदु बार समझाया कि किस तरह विभिन्न जातियों ने अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत बना कर समाज का भला किया ! अजीत बाथम ने युवा शक्ति से एकजुट होने का आह्वान किया और युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि यदि हम सभी युवा मिलकर समाज हित के कार्यों को करें तो निश्चित ही समाज को के एक नई दिशा प्रदान कर सकेंगे। समाजसेवी मूल चंद्र बाथम जी ने कहा कि शिक्षित समाज ही अपनी तरक्की कर सकता है भले एक रोटी कम खाएं लेकिन अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार दें जिससे कि बड़े होकर वह परिवार का समाज का और देश का नाम रोशन कर सकें। जिला अध्यक्ष अनिल कश्यप ने अपने संबोधन में बताया कि महर्षि कश्यप जी के आदर्शों पर चलने का सभी लोग प्रण लें और समाज के हित में निरंतर प्रयासरत रहे। समाज यदि उनके हाथों को मजबूत करेगा संगठन को मजबूत करेगा तो समाज के लिए वह कुछ कर सकेंगे।