घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव दिलावरपुर निवासी सेवाराम ने अपनी पुत्री नीतू की शादी आठ माह पहले पूरनपुर नगर के मोहल्ला कायस्थान शांतिपुरम कॉलोनी निवासी एक युवक के साथ की थी। शादी में मायके पक्ष ने अपनी सामर्थ्य अनुसार दहेज दिया।लेकिन किए गए दहेज से सुसराली संतुष्ट नहीं हुए। शादी के कुछ दिन बाद अतिरिक्त दहेज में सुसरालियों ने पांच लाख की नगदी व एक अल्टो कार मायके से लाने का दवाव वनाना शुरु कर दिया।विवाहिता ने दहेज लाने से इनकार कर दिया।इस पर ससुरालियों ने उसको आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।लगातार प्रताड़ित करने से विवाहिता को मानसिक क्षति हो रही है। इस दौरान दो बार ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया गया।लेकिन वे नहीं माने कुछ दिन पहले मांग पूरी न करने पर मारपीट कर ससुरालियों ने घर से निकाल दिया।वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी। कई दिनों से विवाहिता अपने मायके में रह रही है।पिता के साथ कोतवाली पहुंचकर विवाहिता ने ससुरालियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई।विवाहिता ने दूसरी बार फिर कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी।कोतवाल आशुतोष रघुवंशी ने बताया मामले की तहरीर मिली है।दोनों पक्षों को बुलाया गया है।उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।