पूरनपुर बेमौसम बारिश होने से गेहूं व सरसों की फसल बर्बाद हो चुकी है किसान परेशान गेहूं और सरसों की फसलें कुछ ही समय में पक कर तैयार होने वाली थी कि अचानक देर रात बेमौसम मूसलाधार बारिश होने लगी बेमौसम बारिश होने से किसानों की गेहूं व सरसों की फसलें खेत में ही लेट गई जिसको लेकर किसान काफी परेशान है किसानों का मानना है कि कुछ ही दिनों में फसलों की कटाई शुरू हो जाती पर बेमौसम बारिश ने फसलों को नस्ट कर दिया हाल में ही किसान की धान की फसलें तैयार हुई थी अचानक बारिश होने से काश्तकार की धान की फसल बर्बाद हो गई काश्तकारों ने बैंक से लोन लेकर अपनी फसल तैयार की थी अब गेहूं की फसल तैयार खड़ी थी जिससे हम गेहूं की फसल को बेचकर बैंक का ऋण चुका सकते और कुछ भरपाई भी हो जाती लेकिन अचानक बारिश होने से काश्तकार की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं| किसानों ने सरकार से मांग की है कि बेमौसम मूसलाधार बारिश से फसलें बर्बाद हुई है उनका सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाय| जिससे किसानों ने बैंक से ऋण लिया है उसका भुगतान किया जा सके|