फर्रुखाबाद, विद्युत विभाग के कर्मचारियों की जबरदस्त हड़ताल के कारण में जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा है। पूर्व सूचना के तहत कर्मचारियों ने बीती रात से 72 घंटे तक काम करना बंद कर दिया है। जिससे जिले के अधिकांश फीडर बंद हो गए हैं। हड़ताल का प्रभाव जमाने के लिए पूरे नगर क्षेत्र की आपूर्ति ठप की गई है। परेशान लोगों को पानी के लिए हैंडपंप का सहारा लेना पड़ रहा है अधिकांश मोहल्लों के हैंडपंप भी खराब हैं।
इनवर्टर फेल हो जाने के कारण टीवी के मनोरंजन से वंचित होकर मोबाइल फोन चार्ज हो पाना मुश्किल हो रहा है। भारत संचार निगम के बीटीसी बंद हो जाने के कारण बीएसएनएल कि फोन बंद हो गए हैं। प्रशासन ने विद्युत आपूर्ति के लिए
आईटीआई के 58 प्रशिक्षुओं के अलावा लेखपाल व अमीनों की ड्यूटी लगाई है। आंदोलनकारी कर्मचारी भोलेपुर डिविजनल कार्यालय पर धरना दे रहे हैं ये कर्मचारी अपने-अपने सभी स्टेशनों की ओर नजर बनाए हैं कि किस बाहरी व्यक्ति को व्यवस्था सुधारने के लिए लगाया गया है।
कर्मचारी चाहते हैं कि जो फीडर चालू है वह भी किसी तरह बंद हो जाए और जिले में हाहाकार मच जाए। बीते दिन से मौसम बदलने एवं बूंदाबांदी होने के कारण लोगों को गर्मी से राहत है। विद्युत मंत्री के द्वारा आंदोलनकारियों पर एस्मा लगाए जाने का कोई असर नहीं हुआ है। विद्युत आपूर्ति को ठप करने में निविदा संविदा कर्मचारियों का सबसे बड़ा योगदान है। विद्युत मंत्री ने घोषणा की है कि जो भी निविदा व संविदा कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित होगा।
अनुपस्थित होते ही उसकी सेवाएं स्वता ही समाप्त हो जाएंगी। लोगों में विद्युत विभाग के कर्मचारियों से ज्यादा टीवी चैनलों के प्रति जबरदस्त नाराजगी है कि वह पूरे प्रदेश में विद्युत हड़ताल की खबर नहीं दे रहे हैं। जिला प्रशासन ने भी अभी तक हड़ताल के संबंध में मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी है।
हड़ताली कर्मचारियों द्वारा जिले के उपकेंद्रो मैं विद्युत आपूर्ति के आंकडे
1 भोलेपुर ग्रामीण- 4 में से 1 फीडर संचालित
2 याकूतगंज के सभी फीडर बंद
3 .गैसिंहपुर के सभी फीडर बंद
4 .गुतासी के सभी बंद
5 .जसमई ग्रामीण के सभी फीडर बंद
6 नीबकरोरी प्रथम के 7 फीडरों में से 3 फीडर बंद
7 नीबकरोरी द्वितीय- 8 फीडर में से 5 बंद
8 सिरौली के सभी संचालित
9 भूड़नगरीया के सभी फीडर बंद
10 संकिसा 33 केवी ब्रेक डाउन
11 सलेमपुर 33 केवी ब्रेक डाउन
12 राजेपुर 33 केवी ब्रेक डाउन
13 अमृतपुर 33 केवी ब्रेक डाउन
14 अमृतपुर तहसील 33 केवी ब्रेक डाउन
15 कमालगंज के 11 फीडर में से 9 ब्रेक डाउन
16 जरारी 33 केवी ब्रेकडाउन
17 पहाला 33 केवी ब्रेकडाउन
18 जहानगंज के 6 में से 4 ब्रेकडाउन
19 नौगवां के सभी बंद
20 नहरैया के 6 में से 1 ब्रेकडाउन में
शहरी क्षेत्र विद्युत उपकेंद्र
21 डिवीजन के सभी फीडर बंद
22 न्यू भोलेपुर शहरी सब स्टेशन के सभी फीडर ब्रेकडाउन में
23 कुटरा केक सभी फीडर बंद
24 .फतेहगढ़ शहरी के सभी फीडर बंद
25 .ठंडी सड़क सब स्टेशन के सभी फीडर बंद
26 .जसमई शहर के सभी फीडर बंद
27 .लकूला आवास विकास के सभी फीडर ब्रेक डाउन में
28 .पंचालघाट के सभी फीडर ब्रेक डाउन में
कायमगंज के उपकेंद्र
29 .साहबगंज 33 केवी ब्रेक डाउन में
30 .बबना- 2 फीडर में से 1 फीडर ब्रेक डाउन में
31 .नवाबगंज के 8 फीडरों में से 7 ब्रेक डाउन में
32 हजियापुर के 4 फीडर में से 2 ब्रेक डाउन में
33 हुसैनपुर तराई के 3 फीडर में से 2 ब्रेक डाउन में
34 शमशाबाद के 5 फीडर में से 4 ब्रेक डाउन में
35 .कायमगंज रुरल के 3 फीडर में 2 फीडर ब्रेक डाउन में
36 .कायमगंज शहर के सभी संचालित
37 भटासा के 3 फीडर संचालित
38 बरझाला के 3 में से 1 ब्रेक डाउन में
39 कंपिल के 3 फीडर में से 1 फीडर ब्रेक डाउन में
40 सिवारा के सभी
फीडर संचालित।
आंकड़ों के मुताबिक कायमगंज क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की स्थिति ठीक है।