पीलीभीत: शादी का झांसा देकर तीन साल तक दुष्कर्म किया, रिपोर्ट दर्ज

पूरनपुर
गरीबी का फायदा उठाकर युवक ने महिला को प्रेम जाल में फंसा लिया।शादी का झांसा देकर तीन साल तक दुष्कर्म किया।जब महिला ने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने इंकार कर दिया।मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई।लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं।उसके पति ने उसको छोड़ दिया।इसके चलते वह बच्चों को लेकर दर-दर भटक रही थी।इसी दौरान उसकी मुलाकात रेलवे कॉलोनी निवासी एक युवक से हुई,तो उसने बच्चों का पालन पोषण करने की बात कहते हुए अपने झांसे में ले लिया।युवक ने रुपए का लालच देकर उसे प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर तीन साल तक संबंध बनाता रहा।कुछ दिन बाद महिला ने शादी करने को कहा तो आरोपी पहले टालमटोल करता रहा।महिला के अधिक दबाव बनाने पर आरोपी ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया।विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित महिला ने इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से 20 फरवरी को तहरीर देकर की।लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।इस पर महिला ने एसपी से मुलाकात की।एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने रेलवे कॉलोनी निवासी युवक सतेंद्र भदौरिया के खिलाफ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।कोतवाल आशुतोष रघुवंशी ने बताया मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।