मैनपुरी जिले में पांच दिन तक चलने वाली होली के लिए मशहूर ग्राम रठेरा में होली का कल हुआ समापन।

रठेरा । उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा में स्थित ग्राम रठेरा जिले में हर समय सुर्खियों में बना रहता है। इस बार ये गांव होली की बजय से सुर्खियों में क्योकि जिले के और गांव में तो होली एक या दो दिन में समाप्त हो जाती है लेकिन ग्राम रठेरा में होली पांच दिन तक लगातार चलती है और यहाँ के लोग पांचो दिन तक होली का आनंद लेते है लेकिन सबसे खास बात ये इस गांव की पांचवे दिन यहाँ के लोग रंग के सेहत होली नहीं खेलते है बल्कि यहाँ पर कपडे फाड़ होली खेली जाती है जो इस गांव खास बनाती है। गांव में पांच दिन तक हुरियारों की टोलियां फाग गीतों के साथ घर-घर घूमती आयी। टोलियों के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे हैं। घरों में उनका आदर सम्मान किया गया है। पांचवें दिन शाम को होलिका दहन स्थल पर पहुंचकर टोलियां फाग कार्यक्रम का समापन किया हैं। पंचमी की रातभर गांव में लोग एक-दूसरे के घर बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते नजर आये हैं। इस मौके पर निरंज सिंह , मुकेश यादव , सतेंद्र सिंह , रामरहीश सिंह , कप्तान सिंह , देवदत्त सिंह , इंद्रवीर सिंह चंद्रवीर सिंह , प्रमोद यादव , सुरजीत यादव , शिवम् यादव , दिनेश चंद्र , उमेश चंद्र , प्रशांत यादव , ईशू यादव , दीपू यादव , कोमल यादव , शिवबीर सिंह , राहुल यादव , ऋषभ यादव , अर्पित यादव , नितिन यादव , सीटू यादव , पवन कठेरिया , लालू कठेरिया , अंकित दिवाकर , संदीप यादव , मानवेन्द्र यादव , विजय यादव , रीतू यादव , पुष्पेंद्र सिंह , संदीप यादव आदि लोग उपस्थित रहे।