पीलीभीत के थाना बरखेड़ा क्षेत्र में बीते कई दिनों से बाघिन का आतंक जारी था। वहीँ यह बाघिन टाईगर रिजर्व के जंगल से बाहर निकलकर थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव शाहपुरा व केशवपुर के बीच गौशाला तक पहुंच चुकी थी और कई दिनों से क्षेत्र में डेरा जमाए थी। वहीं बाघिन के डर से क्षेत्र में राहगीरों और खेतों में किसानों ने जाना तक छोड़ रखा था। बाघिन को पकड़ने और उसको जंगल क्षेत्र में खदेड़ने को वन कर्मी लगातार प्रयास कर रहे थे। लेकिन चतुर बाघिन जंगल न जाकर खेतों में ही बिचरण कर रही थी। इसी को लेकर टाईगर रिजर्व की टीम लगातार निगरानी भी बनाए हुए था। जहां बाघिन को रेस्क्यू करने को लगातार प्रयास भी किए जा रहे थे। वहीं पीलीभीत टाईगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर और उनकी टीम तथा सामाजिक बानिकी टीम के कुशल नेतृत्व के चलते आज पाचवें दिन बाघिन को जाल लगाकर सफल रेस्क्यू किया जा सका। वहीं क्षेत्र में दहशत बनी बाघिन के पकड़े जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वहीं टाईगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खण्डेलवाल ने बताया कि प्रशासन के आदेशानुसार बाघिन को जंगल में छोड़ दिया जाएगा। बाघिन पकड़े जाने के बाद टाईगर रिजर्व के वन कर्मियों सहित ग्रामीणों ने राहत की सास ली।