पीलीभीत :चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

पूरनपुर। ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं। विकास कार्यों पर चर्चा कर दिशा निर्देश दिए गए। ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा।इस पर उनको समस्याओं के निस्तारण के लिए आश्वासन दिया।
शनिवार को विकास खंड की ग्राम पंचायत ढका जमीमा पूरनपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।जिसमें बडी संखया में लोगों ने पहुंच कर अपनी अपनी समस्याएं रखीं।चौपाल में साफ-सफाई के अलावा डस्टबिन में भरे हुए कचरों,शौचालय,आवास,पैंशन सहित अन्य कई शिकायतें पहुंची। इस पर संबंधित सचिव को दिशा-निर्देश जारी कर साफ सफाई व्यवस्था बेहतर रखने की निर्देश दिए।एडीओ पंचायत अजय देवल ने कहा कि साफ सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के लिए टीम गठित कर समस्याओं के निस्तारण के लिए चर्चा की गई।चौपाल में कहा गया है कि शौचालय से जो लोग वंचित रहे गए हैं।वह लोग पंचायत सहायक के पास जाकर अपना आधार और बैंक की पासबुक लेकर ऑनलाइन कराएं। उन्होंने बताया कि जो पात्र लोग हैं।वह इस लाभ से वंचित रह गए हैं।उन सभी के शौचालय दिए जाएंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।