पीलीभीत :संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग

पूरनपुर मामला सेहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव मनहरिया का है।यहां अधिकांश लोग जंगल के किनारे रहते हैं। गांव निवासी छत्रपाल के यहां संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।आग ने देखते देखते रूद्र रूप धारण कर लिया। उसने पड़ोस के बहादुर सिंह के घर को भी अपने आगोश में ले लिया।दोनों घरों से चारपाई,कपड़े,बिस्तर व जरूरी दस्तावेज व नगदी आग की भेंट चढ़ गई।इसके बाद आग ने दिव्यांग अतरपाल सिंह के घरों को भी अपनी आगोश में ले लिया।यहां भी आग से भूसा,चारपाई,कपड़े,बिस्तर व 5-5 हजार की नकदी सहित हजारों का सामान आग की भेंट चढ़ गया।इसके बाद आग गांव की नथिया देवी के घर को भी अपनी चपेट में लेकर घर में रखा एक वक्शा,अलमारी,दो कुंटल गेहूं,धान,कपड़े,रजाई,चारपाई साइकिल व नकदी सहित हजारों का सामान आग की भेंट चढ गया।आग की घटनाओं से गांव में अफरा-तफरी मच गई।दर्जनों ग्रामीण निजी संसाधनों से आग बुझाने के लिए मौके पर दौड़ पड़े,बमुश्किल लोगों ने आग पर काबू पाया।लेकिन तब तक पांच घर जलकर जलकर राख हो गए। घर जल जाने से होली की खुशियां मायूसी ने बदल गई।तहसील प्रशासन को सूचना देकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया मामले की सूचना मिली है।हल्का लेखपाल को भेजकर रिपोर्ट दर्ज भेजी जायेगी।वही सब कुछ जल जाने से पीड़ित खुले आसमान में रहने को मजबूर हो रहे हैं।