ब्लाक मोहम्मदाबाद के ग्राम पंचायत पिपरगाव मे लोग अपने ग्राम पंचायत सदस्य व प्रधान से कह कह कर परेशान हो गए लेकिन सफाई नहीं हुई लोगों ने स्वयं बीड़ा उठाया और कर डाली गांव की नालियां साफ
पूरा मामला ग्राम पंचायत के पिपरगाँव के ग्राम मतापुर का है इस गांव की नालियां इस कदर बज बजा रही थी की नाली का पानी सड़क के ऊपर से गुजर रहा था आने जाने वाले लोगों को काफी समस्या होती गांव के लोगों ने अपने ग्राम पंचायत सदस्य रीता शाक्य से गांव की नालियों की सफाई के लिए शिकायत की ग्राम पंचायत सदस्य रीता शाक्य ने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान कुंतेश यादव से की नालियों की सफाई ना होता देख उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी राजीव गौतम से इसकी शिकायत की दोनों से नालियों की सफाई की बात कहने के बाद भी सफाई नहीं हुई तो उन्होंने इसकी एक लिखित शिकायत खंड विकास अधिकारी मोहम्दाबाद से दिसंबर 2022 में की थी फिर भी कार्रवाई नहीं हुई तो आगे बढ़कर एसडीएम सदर संजय सिंह जो इस समय ब्लाक प्रमुख मोहम्मदाबाद के स्थान को भी देख रहे हैं उन्होंने तुरंत खंड विकास अधिकारी को इसकी जांच कर आख्या लगाने का आदेश दिया लेकिन भ्रष्टाचार इस कदर सवार है कि उस आईजीआरएस पर आख्या लगाई गई की हमारे पास एक ही सफाई कर्मचारी है कुछ दिनों मे रोस्टर बनवा कर सफाई करवा दी जाएगी दिसंबर से लेकर मार्च आ गई और लोग परेशानियों का सामना करते रहे होली के समय पानी का बहाव अधिक होता है यह देख ग्राम वासियों ने खुद बीड़ा उठाया और मिलकर साफ-सफाई कर डाली
हमारे पत्रकार साथी ने जब ग्राम पंचायत सदस्य रीता शाक्य से इस विषय पर बात की तो उन्होंने बताया कि उनके वार्ड नंबर 9 में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मतापुर मे है उच्च विद्यालय की प्रिंसिपल मैम ने कई बार उनसे शिकायत साफ सफाई के बारे में की स्कूल के अंदर झाड़ियां इस कदर व्याप्त हैं जैसे कि जंगल हो और शौचालय की सफाई सालों से नहीं होती है प्रिंसिपल ने स्वयं फोन कर ग्राम प्रधान कुंतेश यादव से कहा लेकिन अभी तक सफाई नहीं हुई जब उनके अध्यक्ष प्रधान जी स्वयं सफाई कर्मी के आगे नतमस्तक हैं तो वह भी क्या करें जबकि उन्होंने इसकी शिकायत जिले के जिला अधिकारी से लिखित रूप में की थी
देखना अब यह है कि इस जिले के जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्रवाई करवाते हैं