शाहगंज
, नीमा के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में कुल 350 मरीजों का निशुल्क उपचार करने के पश्चात् जरूरी दिशा निर्देश दिए गए. क्षेत्र के कौडि़या स्थित प्राइमरी पाठशाला में नीमा ने एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के विभिन्न भागों से आए हुए गरीब मरीजों का निःशुल्क उपचार करने के पश्चात् दवा दी गई, नीमा के अध्यक्ष नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर डी सी तिवारी ने कहा कि नीमा आयुर्वेद एवं यूनानी डाक्टरों का एक संगठन है जो समय समय पर गरीब मरीजों के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन करती रहती है इस शिविर में कुल 350 मरीजों का उपचार किया गया है जिसमें विभिन्न प्रकार के रोगी थे, कुछ मरीजों का निःशुल्क रक्त परीक्षण भी किया गया तथा आवश्यकता के अनुसार उन्हें जरुरी दवाएं भी दी गई. नीमा के सचिव डॉक्टर अतुल यादव ने कहा कि गरीबों की सेवा करके एक आत्मिक संतोष की अनुभूति होती है ।
इस शिविर मे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजकुमार मिश्र, डॉ j p seth, डॉ बलवंत सिंह,डॉ नदीम खान डॉ शुक्ला व महिला चिकित्सक डॉ tanjeela ने अपनी सेवाएं दी।
शिविर के आयोजन करने में ग्राम प्रधान दुर्गा प्रसाद एवं डॉ मनीष का विशेष योगदान रहा.औषधियों के वितरण एवं औषधि व्यवस्था गुजरात trace लेबोरेट्री के रमेश यादव ने किया।
इस अवसर पर आकांक्षा पैथोलॉजी के शशिकांत तिवारी तथा उनकी टीम उपस्थित रही ।