पीलीभीत:पुश्तैनी जमीन पर आवास न बनाने पर ग्रामीणों में आक्रोश

पुरनपुर /पीलीभीत: मामला कबीरपुर कसगंजा गांव का है।गांव के ग्रामीण का आवास आया।लेकिन पुश्तैनी जमीन पर आवास नहीं बनाया जा रहा है।तालाब की जगह को पाट कर उस पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया।जिससे गांव के लोग आक्रोशित हो गए।घटनाक्रम की सूचना तहसीलदार और लेखपाल को दी गई।बताया जा रहा है कि हल्का लेखपाल आरोपित पक्ष से मिला हुआ है,जो शिकायत का निस्तारण करने के बजाए विवाद बढ़ाने में लगा हुआ है।इस संबंध में लोगों का आरोप है कि गांव के पानी निकास की व्यवस्था कैसे बेहतर हो पाएगी।इस पर लोग सवाल खडा कर रहे हैं।हल्का लेखपाल से जानकारी करने का प्रयास किया गया तो फोन बंद पाया गया। मामले को लेकर के लोगों में आक्रोश है।प्रधान पति नरेश भारद्वाज ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है।जांच करवाई जाएगी।अगर ऐसा कुछ किया गया है तो गलत है।वही गांव के जिम्मेदार लोगों ने भी इस घटनाक्रम को लेकर के अपनी आपत्ति जताई है।उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया मामला उनके संज्ञान में आया है।मामले में जांच कर कार्यवाही की जाएगी।