पीलीभीत:ट्रैक्टर ट्राली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से लगी आग

पूरनपुर
गन्ने की बुवाई के लिए बीज लेकर आ रहे ट्रैक्टर ट्राली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई।जिससे ट्राली पर लगे गन्ने में आग लग गई। मौके पर एकत्र लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।जिससे बड़ी घटना होने से बची।
कोतवाली क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर के औरंगाबाद निवासी हरेंद्र सिंह खेत में गन्ना बोने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए ट्रैक्टर चालक दूसरे खेत से बीज का गन्ना ट्राली में भरकर ले जा रहा था।कुछ ही दूरी पर पहुंचने के बाद सड़क के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में गन्ने व पताई से भरी ट्राली आ गई।इस सपार्किंग होकर ट्राली में आग लग गई।घटनाक्रम को लेकर चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई।जानकारी लगने के बाद कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।आनन फानन में लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।इससे बड़ी घटना होने से बच गई।किसान हरेंद्र सिंह ने बताया अपने खेत से गन्ने का वीज लेकर आ रहे था।बिजली तारों की सपार्किंग की चपेट में आने से आग लग गई है।गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया।