पीलीभीत : मेगा ऋण मुक्ति शिविर में उमड़े लोग,लाखों की रिकवरी

पूरनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुरकला की पंजाब नेशनल बैंक शाखा के बैनर तले बैंक परिसर में मेगा ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में लोग उमड़े।इसका शुभारंभ शाखा प्रबंधक चीफ मैनेजर पूरनपुर ने किया।पंजाब नेशनल बैंक शाखा शेरपुर कलां के मैनेजर महेश कुमार व रिकवरी विभाग से आए अमीर जमा ने लाभार्थियों को ऋण मुक्ति योजना का लाभ दिलाते हुए 35 ओटीएस निपटाए। बैंक द्वारा करीब 75 लाख रुपए की रिकवरी की गई।महेश कुमार ने कहा कि जो लोग ऋण नहीं चुका पाए हैं।उन्हें शिविर के माध्यम से ऋण मुक्त होने का अवसर बैंक ने दिया है। पंजाब नेशनल बैंक शेरपुर कला शाखा प्रबंधक महेश कुमार ने बताया कि ओटीएस योजना में लाभ नहीं ले पाए हैं।वह बैंक आकर इसका लाभ ले सकते हैं।इस दौरान महेश कुमार,अमीर जमा,मोईन खान व ऑल रिकवरी टीम मौजूद रही।इसमें बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने पहुंचकर योजना का लाभ लिया।इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई।योजना का लाभ उठाने की भी अपील की।