कासगंज:अवैध शराब व शराब माफियों के विरूद्ध कासगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जनपद के कोतवाली कासगंज पुलिस व SOG टीम की संयुक्त कार्यवाही से एक अंतराज्यीय शातिर शराब माफिया गिरफ्तार,

कब्जे से एक मैक्स पिकअप व स्कारपिओ गाडी में 185 पेटी कुल 8880 पव्वा अनुमानित कीमत 6,20000 – रुपए नकली शराब रॉयल क्लासिक व्हिस्की मेड इन राजस्थान मार्का बरामद

कासगंज पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस कासगंज अधीक्षक जितेन्द्र दुबे के नेतृत्व में अवैध शराब व शराब माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में आज कोतवाली कासगंज पुलिस द्वारा ।

मुखबिर खास की सूचना पर चैकिंग के दौरान एक शातिर शराब माफिया सीताराम पुत्र मोतीराम निवासी पैंडीहारी थाना फुलेरा जिला जयपुर को नदरई तिराहे से समय करीब सुबह 3.40 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है तथा एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे व मौके से एक मैक्स पिकअप व स्कारपिओ गाडी में 185 पेटी (कुल 8880 पव्वा नकली शराब रॉयल क्लासिक व्हिस्की मेड इन राजस्थान मार्का बरामद की गयी है ।

अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया ।

कि हम लोग आर्थिक लाभ कमाने के लिए फलों की क्रेट के नीचे नकली शराब भरकर रॉयल क्लासिक व्हिस्की मार्का मेडइन राजस्थान) अवैध रूप से आसपास के राज्य व जनपदों में बेचतें हैं ।

अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर कोतवाली कासगंज पर मु0अ0सं0 146/2023 धारा 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम व 420 भादवि पंजीकृत कर गिफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –

  1. सीताराम पुत्र मोतीराम निवासी पैंडीहारी थाना फुलेरा जिला जयपुर राजस्थान

गिरफ्तार अभि0 सीताराम का आपराधिक इतिहास-
1) मुअ0सं0 223/15 धारा 307 भादवि व 3 प्रिवेंशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रोपर्टी अधि0 थाना दंता रामगढ जिला सिकार राजस्थान
2) मु0अ0सं0 103/17 धारा 379 भादवि थाना मारोठ जिला नागौर राजस्थान

फरार अभियुक्त-

  1. जितेन्द्र यादव पता अज्ञात

बरामदगी –
• मैक्सपिक अप गाडी (गाड़ी नम्बर RJ47GA0856)
• स्कॉरपिओ गाडी(गाड़ी नम्बर RJ49UA0581)
• 185 पेटी नकली शराब (कुल 8880 पव्वे अनुमानित कीमत 6,20000/- रु0) नकली शराब रॉयल क्लासिक व्हिस्की(मेड इन राजस्थान) मार्का

संवाददाता दीप्तांशु चतुर्वेदी