पीलीभीत : इकोत्तरनाथ मंदिर पर कराया गया प्रतिमाओं का मिलाप

पूरनपुर। वृंदावन से शिव पार्वती की मूर्तियां वैदिक विधि विधान से मंदिर में स्थापित की गई।तीन दिन से चल रहे कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर लोगों ने भागीदारी निभाई। पहले दिन गोमती से पवित्र जल लाकर गांव के देव मंदिरों में चढ़ाया गया।कार्यक्रम को लेकर के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
घुंघचाई गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर मैं शिव पार्वती परिवार की मूर्तियां वृंदावन से लाई गई थी।वैदिक विधि विधान से यज्ञ आचार्य पंडित चंद्रभूषण शास्त्री ने तीन दिन से चल रहे कार्यक्रम में पहले दिन पूरनपुर के सिरसा जंगल में स्थित बाबा इकोत्तरनाथ मंदिर में पहुंच कर प्रतिमाओं का मिलाप कराया गया।यहीं से कलश यात्रा निकली गई,जो जल लेकर गांव के प्रमुख मंदिरों में चढ़ाया गया।इस दौरान देवी देवताओं के उद्घोष से वातावरण मक्तीमय हो गया।यज्ञ में आहुति डलवाकर मुख्य यजमान अश्विनी अवस्थी व साधना अवस्थी ने यज्ञ में गांव के मंगल कामना को लेकर के आहुतियों दी। मंगलवार को विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया जाएगा।यहां पर प्रमुख रूप से मनु देव शास्त्री,कमलेश मिश्रा,आनंद पांडे,संजीव अवस्थी,अशोक शर्मा,राम बहादुर त्रिवेदी सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।