पीलीभीत :पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव ने मॉडल थाने पहुंचकर पीस कमेटी की बैठक

घुंघचाई/पूरनपुर
आगामी होली पर्व को लेकर को लेकर सीओ ने पीस कमेटी की बैठक ली।जिसमें कई संभ्रांत लोग बैठक में पहुंचे। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सभी को आगामी होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए अपील कर पुलिस का सहयोग करने की बात कही।इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
शुक्रवार को घुंघचाई मांडल थाना परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव ने पहुँचकर पीस कमेटी की बैठक ली।बैठक में उन्होने आगामी होली पर्व को लेकर दिशा निर्देश दिए।बैठक में सीओ ज्योति यादव ने कहा कि आगामी त्यौहार को सभी मिलजुल कर मनाएं।त्यौहार को मिलजुलकर मनाने से इसकी खुशी और बढ़ जाती है।कहा कि पवित्र मन और प्यार भरे माहौल में इसे मनाने से इसकी पवित्रता कायम रखी जा सकती है।प्रशासन त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है।त्यौहार के दौरान किसी प्रकार का भी अफवाह फैलाने वाले लोगों पर पुलिस कड़ी नजर रखेगी।थाना प्रभारी राजेंद्र सिरोही ने कहा कि आगामी त्यौहार को सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं।कोई नई परंपरा न डालें,खुराफात करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर भी संभ्रांत व्यक्तियों से चर्चा की गई।इस दौरान यहां पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रामनिवास शर्मा,सुनील पासवान,कुलविंदर सिंह रंधावा,पोथीराम कुशवाहा, संजीव त्रिवेदी,ओमकर,चंद्र प्रकाश सक्सेना,ख्याली राम सहित बड़ी संख्या में सभ्रांत लोग मौजूद रहे।