फर्रुखाबाद, 20 फरवरी 2023 “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” योजना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को जिले की सीएचसी कमालगंज में जिला प्रोवेशन अधिकारी अनिल चंद्र के निर्देशन में नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया गया l इस मौके पर 22 कन्याओं के अभिभावकों को मिठाई, किट, खिलौने, कपड़े और बधाई पत्र देकर सम्मानित किया गया l
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण – 4 (2015 – 16 )के अनुसार जिले में 1000 लड़कों पर 981 लड़कियां थीं lवहीं राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण- 5 (2019 – 21) के अनुसार जिले में 1000 लड़कों पर 972 लड़कियां हैं l यह कहीं न कहीं अभी भी हम लोगों में बेटों की चाहत को दर्शाता है l
इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि बेटियां आने वाले कल का भविष्य हैं , इसलिए हम सभी आज यह प्रण करें कि किसी भी कीमत पर कन्या भ्रूण हत्या नहीं होने देंगे l जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के बेटियों का लालन-पालन करें, सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ बेटी को जरूर दिलवाएं l
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शोभित शाक्य ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में कामयाबी की ऊंचाइयां छू रहीं हैं।
डॉ शोभित ने बालिकाओं को लेकर चलाई जा रहीं योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत 22 जनवरी, 2015 को की थी l इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों के अस्तित्व को बचाना एवं उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करना है l इसके साथ शिक्षा के माध्यम से लड़कियों को सामाजिक और वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनाना है, लोगों को बेटियों के प्रति जागरुक कर महिलाओं के लिए कल्याणकारी सेवाएं वितरित करने में सुधार करना है l
कोरीखेड़ा के रहने वाले सुरजीत ने बताया कि मेरी बेटी का जन्म सीएचसी पर 17 फरवरी को हुआ था तब मैं थोड़ा निराश हुआ था कि बेटा क्यों नहीं हुआ लेकिन आज उसको इतना सम्मान मिला तो मैं बहुत खुश हूं | मैं अपनी बेटी को बेटे से अधिक प्यार दूंगा जिससे वह मेरा और मेरे परिवार का नाम रोशन कर सके l
इस दौरान ज़िला विकास अधिकारी योगेंद्र कुमार, बीडीओ आलोक सहित अन्य लोग मौजूद रहे l