पूरनपुर।शनिवार को नरायनपुर के प्राथमिक स्कूल में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन प्राचार्य सुधीर कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के सम्मुख पुष्प चढ़ाकर शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम अधिकारी शाहिद खान ने चतुर्थ दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा बता कर स्वयंसेवियों को टोलियों में विभाजित कर ग्राम का स्वच्छता अभियान प्रारंभ कराया। स्वयंसेवियो ने ग्रामीणों को स्वच्छता के लाभ के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई।उन्होने गांव की नालियों की सफाई की। इस अवसर पर स्वयंसेवियों ने स्वच्छता पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक स्वच्छता ही सेवा है,गंदगी जानलेवा है प्रस्तुत करके स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने भोजन से पूर्व हाथों को सैनिटाइज करने की सही विधि वताई।दित्तीय सत्र में स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर की सफाई कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पिन्दर सिंह ने किया।कार्यक्रम में अनूप शुक्ला, महेंद्र वर्मा,आशीष कंचन सहित कई मौजूद रहे।